How Hydroelectric Power Plant Works
Hydroelectric is made up of two words hydro + electric, hydro means water and electric means electricity which simply means electricity generated by water.
The hydroelectric power plant mainly consists of several parts.
1) Dam / Jack Well / Water Channel
2) Pen-stock Pipe
3) Surge Tank
4) Turbine
5) generator
Dam / Jack Well / Water Channel - A place where large amount of natural water is collected. Like a river. On the river, we make dams and collect water in one place. When making a dam, the size of the dam depends on the power generation capacity.
Pen-stock Pipe - Pen-stock pipe is made of steel and concrete. Through this, we supply water directly to the turbine.The nozzle is placed on the last end of the pipe. The reason for applying it is that the water fell on the turbine with higher pressure, so that the turbine rotated more quickly.
Surge Tank - Surge tank is located between an almost horizontal or slightly inclined drain and steeply sloping penstock. When the pressure in the pipe increases, it controls the pipe as well as supplies water in the drop pressure position. .
In simple words - It is a water storage tank and works to maintain pressure.
Turbine - A turbine is a rotary engine that rotates itself by accepting the kinetic or / and potential energy of a liquid and rotating other devices on its shaft.
Generator - Using a generator, we convert mechanical energy into electrical energy.
Let us now understand how this works.
In a hydroelectric power plant, we normally convert energy.
The water collected by the dam drains rapidly over the turbine through the pen-stock pipe, which causes the turbine to rotate rapidly. Also, the shaft and the generator connected to the shaft in the turbine also rotate rapidly. Which produces electricity. This electricity reaches our homes through different types of transformers.
Flow Diagram of Hydroelectric power plant
In Hindi :-
हाइड्रोइलेक्ट्रिक दो शब्दो से मिलकर बना है हाइड्रो+इलेक्ट्रिक ,हाइड्रो अर्थ है जल और इलेक्ट्रिक का अर्थ है विद्युत् जिसका सिम्पल सा अर्थ होता है जल द्वारा उत्पन की गई बिजली।
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में मुख्यतः कई भाग होते है।
१) डैम /जैक वेल /वाटर चैनल
२) पेनस्टॉक पाइप
३) सर्ज टैंक
४) टर्बाइन
५) जनरेटर
डैम /जैक वेल /वाटर चैनल - एक ऐसी जगह जहाँ बड़ी मात्रा में प्राकृतिक पानी एकट्ठा किया जाता है। जैसे की नदी। नदी पर हम डैम बनाकर पानी को एक जगह पर इकट्ठा करते है। डैम बनाते समय डैम का साइज विद्युत् उत्पादन की क्षमता पर निर्भर करता है
पेनस्टॉक पाइप - पेनस्टॉक पाइप स्टील और कंक्रीट का बना होता है। इसके माध्यम से हम टरबाइन को सीधे पानी सप्लाई करते है। पाइप के लास्ट सिरे पर नोजल लगा होता है। इसको लगाने का कारण यह है के पानी ज्यादा प्रेशर से टरबाइन पर गिरे जिससे टरबाइन ज्यादा तेजी से घूमे।
सर्ज टैंक - सर्ज टैंक लगभग क्षैतिज या थोड़ा झुका हुआ नाली और खड़ी ढलान वाले पेनस्टॉक के बीच स्थित होता है वाटर हैमर के करण जब पाइप में प्रेशर बढ़ता है तो यह उसे कण्ट्रोल करता है साथ ही ड्राप प्रेशर की स्थित में वाटर भी सप्लाई करता है।
सरल शब्दो में - यह जल स्टोरेज टैंक होता है और दबाव को मेन्टेन करने का काम करता है।
टर्बाइन- टर्बाइन एक घूर्णी (rotary) इंजन है जो किसी तरल की गतिज या/तथा स्थितिज उर्जा को ग्रहण करके स्वयं घूमती है और अपने शॉफ्ट पर लगे अन्य यंत्रो को घुमाती है।
जनरेटर - जनरेटर के उपयोग से हम मकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलते है।
आइये अब हम समझते है ये काम कैसे करता है।
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट में हम सामान्य तौर पर एनर्जी का कन्वर्जन होता है।
डैम के द्वारा इकठ्ठा किये हुए पानी को पेनस्टॉक पाइप के माध्यम से टरबाइन के ऊपर तेजी से गिराते है जिससे टर्बाइन तेजी से घूमने लगता है। साथ ही टर्बाइन में लगा शाफ़्ट और शाफ़्ट से कनक्टेड जनरेटर भी तेजी से घूमने लगता है। जिससे बिजली का उत्पादन होता है। ये बिजली अलग अलग प्रकार के ट्रांसफार्मर के माध्यम से हमारे घरो तक पहुँचती है।
0 Comments
Post a Comment