POWER PLANT

Power plant - a place where we produce electricity with the help of generators. Where does such a place go to a power plant or power station.

There are many types of power plants or power stations such as: -

 1) Solar Power Plant
 2) Hydro Power Plant
 3) Thermal power plant
 4) Nuclear Power Plant
 5) Wind power plant


Solar power plant - Where we produce electricity using solar, where does such a plant go to solar power plant. Asia's largest solar power plant has been commissioned on 10 july 2020. It is located in Rewa district of Madhya Pradesh. It has a capacity of 750 MW.

Hydro power plant - Where we produce electricity using water, where does such a plant go to hydro power plant. The world's first hydro power plant was built in 1882 on the Fox River in Epton, Wisconsin, USA. India's first hydro power plant was built in 1902 on the Cauvery river near Sivasamudram Falls in Chamarajanagar district of Karnataka. This hydro power plant was of 42 MW. This was the first hydro power plant in India as well as the island of Asia.

Thermal power plant - Where we produce electricity using coal, where does such a plant go to thermal power plant. Hussain Sagar Thermal Power Station located in Hyderabad is India's first thermal power plant. It was built in the year 1920. Its power generation capacity was 22.5 MW. Bokaro Thermal Power Plant is also the first thermal power plant in Asia located in Bokaro district of Jharkhand State, India. It was built in collaboration with USA and west Germany in 1952. Today its power generation capacity is 630 MW.

Nuclear Power Plant - Where we produce electricity using fuel, where is such a plant called Nuclear Power Plant. Mostly uranium (U235) is used in Nuclear power plants. India's first nuclear power plant was commissioned in 1965 at Tarapur, Maharashtra. Two reactors were set up that produced 150–150 MW of electricity.

Wind power plant - Where we produce electricity using wind, where does such plant go to wind power plant or station. In 1986, the first wind power was installed at Ratnagiri in Maharashtra, Okha in Gujarat and Tuticorin in Tamil Nadu.

In Hindi :-

पावर प्लांट - ऐसी जगह जहाँ पर हम जनरेटर की मदद से बिजली का उत्पादन करते है। ऐसी जगह को पावर प्लांट या पावर स्टेशन कहाँ जाता है। 

पावर प्लांट या  पावर स्टेशन कई तरह के होते है जैसे :-

१) सोलर पावर प्लांट 
२) हाइड्रो पावर प्लांट
३) थर्मल पावर प्लांट 
४) नुक्लेअर पावर प्लांट 
५) विंड पावर प्लांट 

सोलर पावर प्लांट -  जहाँ पर हम सोलर का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करते है ऐसे प्लांट को सोलर पावर प्लांट कहाँ जाता है। 10 july 2020 को एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट को चालू किया गया है। यह मध्यप्रदेश के रीवा जिले में स्थित है। जिसकी क्षमता 750 मेगावाट है। 

हाइड्रो पावर प्लांट -  जहाँ पर हम पानी का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करते है ऐसे प्लांट को हाइड्रो पावर प्लांट कहाँ जाता है। दुनिया का पहला हाइड्रो पावर प्लांट 1882 में अमेरिका के एप्सटन, विस्कॉन्सिन में फॉक्स नदी पर बनाया गया था। इंडिया का पहला हाइड्रो पावर प्लांट सन 1902 में कर्नाटक के चामराजनगर जिले में सिवसमुद्रम फाल्स के पास कावेरी नदी पर बनाया गया। यह हाइड्रो पावर प्लांट 42 मेगावाट का था। यह इंडिया के साथ साथ एशिया द्वीप का भी पहला हाइड्रो पावर प्लांट था।

थर्मल पावर प्लांट - जहाँ पर हम कोयले का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करते है ऐसे प्लांट को थर्मल पावर प्लांट कहाँ जाता है। हैदराबाद में स्थित हुसैन सागर थर्मल पावर स्टेशन इंडिया का पहला थर्मल पावर प्लांट है। यह सन 1920 में बनाया गया। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 22.5 मेगावाट थी। बोकारो थर्मल पावर प्लांट एशिया का भी पहला थर्मल पावर प्लांट है जो इंडिया के झारखण्ड स्टेट के बोकारो जिले में स्थित है। यह 1952 के USA और west Germany के सहयोग से बनाया गया था। आज इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 630 मेगावाट है। 

नुक्लेअर पावर प्लांट - जहाँ पर हम फ्यूल का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करते है ऐसे प्लांट को नुक्लेअर पावर प्लांट कहाँ जाता है। नुक्लेअर पावर प्लांट में ज़्यदातर यूरेनियम (U235) का उपयोग किया  है। इंडिया का पहला नुक्लेअर पावर प्लांट सन 1965 में महाराष्ट्र के तारापुर में चालू किया गया। इसमें दो रिएक्टर की स्थापना की गई जो 150 -150 मेगावाट बिजली का उत्पादन करते थे। 

विंड पावर प्लांट -  जहाँ पर हम हवा  का उपयोग करके बिजली का उत्पादन करते है ऐसे प्लांट को विंड पावर प्लांट या स्टेशन कहाँ जाता है। 1986 में, महाराष्ट्र के रत्नागिरी, गुजरात में ओखा और तमिलनाडु में तूतीकोरिन में पहली पवन ऊर्जा स्थापित की गई।