SEWAGE TREATMENT PLANT
Sewage means dirty water coming out of your shower, bathtub, kitchen, sink, washing machine, etc. is called Savage. And where such water is purified, it is called Sewage Treatment Plant.
In the Savage Treatment Plant, many processes have to be done to purify the Sewage water.
1) Raw sewage inlet chamber
2) Screening
3) Grit Chamber
4) Primary Clarifier
5) Aeration tank
6) Secondary Clarifier
7) Chlorination or disinfection
Raw Sewage Inlet Chamber - Sewage from the sewage source is pumped into the inlet chamber. The main purpose of sewage inlet chamber is to reduce inlet velocity. After that the dirty water goes to the screening chamber.
Screening- It is the first unit of primary treatment. Screening, also called Channa in common parlance, is used to remove floating materials such as garbage, polyethylene, paper, suspended organic and inorganic materials. If it is not removed, there is a risk of damage to the pipe, pump choke, breakdown, malfunction.In the screening chamber, course screens mean coarse mesh filtering and fine filtering are used.Coarse mesh filters have a gap of 15 mm to 40 mm, while, fine filters have a gap of 0.03 mm to 6 mm. Because of which, the smallest material stops in the screen chamber itself. After this the sewage water goes into the grit chamber.
Grit Chamber - Grit chamber is the second unit of primary treatment. Where inorganic solids such as sand, clay, stone are removed. It works on the principal of sedimentation. The sewage water is then sent to the primary clarifier.
Primary Clarifier - The primary clarifier is the third and final unit of primary treatment. It works totally on the principal of sedimentation. In this process, both organic and inorganic suspended materials sit on the floor in the tank and are separated from the water,Which are drained by a drain pump. The sewage water is then sent to the aeration tank.
Aeration tank- Aeration tank is the first unit of secondary treatment. This unit is also called Biological Reactor. In this unit, sewage is mixed with air. Surface aerator or diffuse aerator are used to mix air.By mixing air, many compounds and unwanted gases that increase the odor present in the sewage are removed. Apart from this, it is used for oxidation of organic materials and inorganic materials. It is the main unit of sewage treatment. The sewage water is then sent back to the secondary clarifier.
Secondary Clarifier - Secondary Clarifier is the second and final unit of secondary treatment. The remaining biological sludge in is separated and the treated water is now sent to the chlorination or disinfection chamber.
Chlorination or Disinfection - Chlorination or disinfection is the third and final treatment. Chlorine is added to the water in the chlorine chamber, which destroys bacteria, viruses present in the water, then the water is collected in a pure water tank and carried out in fields or gardening as per the requirement.
In Hindi :-
सेवज मतलब आपके शॉवर ,बाथटब ,किचन ,सिंक ,वाशिंग मशीन , आदि से निकला हुआ गंदा पानी सेवज कहलाता है। और इस तरह के पानी को जहाँ शुद्ध किया जाता है उसे सेवज ट्रीटमेंट प्लांट कहते है।
सेवज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी को शुद्ध करने के लिए कई प्रोसेस से हो के गुजरना पड़ता है
१) रॉ सीवेज इनलेट चैम्बर
२) स्क्रीनिंग
३) ग्रिट चैम्बर
४) प्राइमरी क्लैरिफायर
५) ऐरेशन टैंक
६ ) सेकेंडरी क्लैरिफायर
७) क्लोरीनेशन या डिसइन्फेक्शन
रॉ सीवेज इनलेट चैम्बर - सीवेज सोर्स से आये हुए सेवज को इनलेट चैंबर में पंप किया जाता है। सीवेज इनलेट चैम्बर का मुख्य उद्देश्य इनलेट वेलोसिटी को कम करना होता है। इसके बाद गन्दा पानी स्क्रीनिंग चैम्बर में जाता है।
स्क्रीनिंग - यह प्राइमरी ट्रीटमेंट का पहला यूनिट होता है। स्क्रीनिंग जिसे आम भाषा में छन्ना भी कहते है इसका उपयोग तैरने वाले मटेरियल जैसे कचरा, पॉलीथिन ,कागज ,सस्पेंडेड आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक मटेरियल को हटाने के लिए किया है। अगर इसे नई हटाया गया तो पाइप,पंप के चोक होने , टूटने ,ख़राब होने का खतरा रहता है। स्क्रीनिंग चैम्बर में कोर्स स्क्रीन मतलब मोटे जाले के छन्नी और बारीक़ छन्ने का उपयोग किया जाता है। मोटे जाली के छन्नो में 15 mm से 40mm तक का गैप होता है जबकि बारीक़ छन्ने में 0.03mm से 6mm तक का गैप होता है। जिसकी वजह से छोटे से छोटे मटेरियल स्क्रीन चैम्बर में ही रुक जाता है। इसके बाद सीवेज का पानी ग्रिट चैम्बर में जाता है।
ग्रिट चैम्बर - ग्रिट चैम्बर प्राइमरी ट्रीटमेंट का दूसरा यूनिट होता है। जहाँ इनऑर्गेनिक सॉलिड जैसे रेत ,मिट्ठी,पत्थर को हटाया जाता है। यह सेडीमेंटशन के प्रिंसिपल पर वर्क करता है। इसके बाद सीवेज का पानी प्राइमरी क्लैरिफिएर में भेजा जाता है।
प्राइमरी क्लैरिफायर - प्राइमरी क्लैरिफायर प्राइमरी ट्रीटमेंट का तीसरा और अंतिम यूनिट होता है। यह पूरी तरह से सेडीमेन्टेशन के प्रिंसिपल पर वर्क करता है। इस प्रोसेस में आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह के सस्पेंडेड मटेरियल टैंक में तल में बैठ जाते है और पानी से अलग हो जाते है। जिन्हे बाद में ड्रेन पंप के द्वारा ड्रेन कर दिया जाता है। इसके बाद सीवेज के पानी को ऐरेशन टैंक में भेजा जाता है।
ऐरेशन टैंक - ऐरेशन टैंक सेकेंडरी ट्रीटमेंट का पहला यूनिट होता है। इस यूनिट को हम बायोलॉजिकल रिएक्टर भी कहते है। इस यूनिट में सीवेज में एयर मिक्स किया जाता है। एयर मिक्स करने के लिए सरफेस ऐरेटर या डिफ्यूज ऐरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। टैंक के तल में पोरस पाइप बिछा होता है जिसमे माध्य्म से एयर को सीवेज में मिक्स किया जाता है। एयर मिक्स करने से सीवेज में उपस्थित गंध बढ़ाने वाले बहुत से यौगिक और अनवांटेड गैसेस हट जाते है। इसके आलावा कार्बनिक प्रदार्थो और इनऑर्गेनिक मटेरियल के ऑक्सीडेशन के लिए किया जाता है। यह सीवेज ट्रीटमेंट का मुख्य यूनिट होता है। इसके बाद सीवेज के पानी को दोबारा सेकेंडरी क्लैरिफायर में भेजा जाता है।
सेकेंडरी क्लैरिफायर - सेकेंडरी क्लैरिफायर सेकेंडरी ट्रीटमेंट का दूसरा और अंतिम यूनिट होता है। में बचे हुए बायोलॉजिकल स्लज को अलग किया जाता है और अब ट्रीटेड पानी को क्लोरीनेशन या डिसइन्फेक्शन चैम्बर में भेजा जाता है।
क्लोरीनेशन या डिसइन्फेक्शन - क्लोरीनेशन या डिसइन्फेक्शन तीसरा और अंतिम ट्रीटमेंट होता है। क्लोरीन चैम्बर में पानी में क्लोरीन मिलाया जाता है , जिससे पानी में उपस्थित बैक्टीरिया ,वायरस नष्ट हो जाते है फिर पानी को प्योर वाटर टैंक में इकठ्ठा किया जाता है और जरूरत के हिसाब से खेतो या गार्डनिंग में किया जाता है...!
1 Comments
Nice Sir...
ReplyDeletePost a Comment