GROUND MOUNTED SOLAR PLANT


As we all know about solar. What is solar. How does solar work. How to make electricity from solar. We all must know.

But how the solar is connected at the site, only a few people will know. So today we will learn about the connection of ground mounted solar panel.

How is the connection done where a plant of 500kw, 1mw, 2mw or more is installed!

As shown in the photo below. This is the actual wire diagram of ground mounted solar.

Let us understand in detail.

1) We all know that solar connection is done in series.

Suppose there are 12 solar panels installed in a table, then after connecting in series we get one positive and one negative wire in the output. Which is of 1C×4sqmm size. We connect the output wire of solar to the input of the inverter. After that we take out an AC cable of 3C×300sqmm from the output of the inverter and connect it to the MCCB of the ACCB panel.

2) If there are 2 inverters in the site, then we connect both the inverters to different MCCBs. That means there is a separate MCCB for each inverter in the ACCB panel.

3) Apart from this, there is a communication terminal point in the inverter. Through which we connect the ICR room by connecting the Rj485 communication cable. ICR room is the room from where we can control the inverter.

4) Now we take out a 3C×300sqmm cable from two different MCCBs installed at the output of the ACCB panel and connect one cable to the input of the auxiliary transformer and one cable (3C×300sqmm) to the input of the step-up transformer.

5) Now we take out a 3C×120sqmm cable from the output terminal of the step-up transformer and connect it to the VCB of the HT panel.

6) After this, we take out a 3C×120sqmm cable from the output of the HT panel and connect it to the grid.

This is how we connect the ground mounted solar plant at the site.

If you liked the information, please comment.


Thank you







In Hindi:-

जैसे की  हम सभी सोलर के बारे मे जानते ही हैं। सोलर क्या हैं। सोलर कैसे काम करता हैं।  सोलर से बिजली कैसे बनाते हैं। हम सभी को पता ही होगा.

परंतु सोलर का कनेक्शन साइट मे कैसे होता हैं, ये कुछ ही लोगो को पता होगा। तो आज हम ग्राउंड माउंटेड सोलर पैनल के कनेक्शन के बारे में जानेंगे। 

जँहा पे 500kw, 1mw, 2mw या उससे अधिक का प्लांट  लगता है वहाँ पर कैसे कनेक्शन किया जाता है!

 जैसे की नीचे फोटो मे दिखाया गया हैं। ये ग्राउंड माउंटेड सोलर का वास्तविक वायर डायग्राम हैं. 

चलिए हम विस्तार से समझते हैं। 


1) हम सभी जानते हैं की सोलर का कनेक्शन सीरीज मे होता हैं। 

मान लीजिये  एक टेबल मे 12 सोलर पैनल लगे हुए हैं, तो सीरीज मे कनेक्शन करने के बाद हमे  आउटपुट  मे एक  पॉजिटिव और एक नेगेटिव  वायर मिलता हैं. जो 1C×4sqmm साइज का होता हैं। सोलर के आउटपुट वायर को इंवेर्टर के इनपुट मे जोड़ते हैं. उसके बाद हम इंवेर्टर के आउटपुट से 3C×300sqmm का AC केबल निकाल के ACCB पैनल के MCCB मे जोड़ते हैं। 

2) अगर 2 इंवेर्टर हैं साइट मे तो दोनों  इंवेर्टर का कनेक्शन हम अलग अलग MCCB मे करते हैं। मतलब हर एक इंवेर्टर् के लिए ACCB पैनल मे अलग से MCCB होती हैं ।  

3) इसके अलवा इंवेर्टर्  मे एक कंमुनिकेशन टेर्मिनल पॉइंट होता हैं। जिससे हम Rj485 कंमुनिकेशन केवल   कनेक्ट करके ICR रूम को कनेक्ट करते है। ICR रूम वह रूम होता हैं जंहा से हम इंवेर्टर् को कंट्रोल कर सकते हैं। 

4) अब हम  ACCB पैनल के आउटपुट मे लगे दो अलग अलग  MCCB से 3C×300sqmm का केबल निकाल के एक केबल ऑक्साइलियारी ट्रांसफॉर्मर के इनपुट मे और एक केबल ( 3C×300sqmm) स्टेपअप ट्रांसफॉर्मर के इनपुट मे जोड़ते हैं। 

5) अब हम स्टेपअप ट्रांसफॉर्मर के आउटपुट टेर्मिनल से 3C×120sqmm का केवल निकाल के HT पैनल के  VCB मे जोड़ते है। 

6) इसके बाद HT पैनल के आउटपुट से 3C×120sqmm का केवल निकाल के हम ग्रिड मे कनेक्शन कर देते हैं। 

ऐसे हम साइट पे ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट का कनेक्शन करते हैं। 

अगर  जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया कॉमेंट अवस्य करे। 

                                                                 धन्यवाद..!